• Tue. Nov 12th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

घूस लेने का मामला आया सामने

बांदा। यूपी के बांदा मे एक कर्मचारी से जेई द्वारा घूस लेने का मामला सामने आया है। सारा मामला मरका फीडर के तहत गलत तरह से कनेक्शन देने को लेकर हुआ है। दरअलस पीड़ित मरका पावर हाउस में संविदा आधार पर कार्य करता था। उक्त संविदाकर्मी गुरूदेव प्रसाद पिता राजेन्द्र प्रसाद निवासी मरका से जेई भूपेश कुमार द्वारा मरका पॉवर हाउस के विभिन्न फीडर्स का सर्वे करवाया जा रहा था। इसके तहत संविदाकर्मी से असंगत कार्य करवाया जा रहा था।

करीब 20 हजार रूपयों की मांग भी की गई

https://shrimahakalloktv.com/?p=5356

जिसमें कई कनेक्शन्स करने में फर्जी रिपोर्ट का सहारा लिया गया था। लोगों को फर्जी तरह से कनेक्शन दिए गए थे। इस बात का विरोध भी पीड़ित ने शासकीय बैठक में किया था लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया। दूसरी ओर अधिकारी भूपेश ने पीड़ित से करीब 20 हजार रूपयों की मांग भी की गई। जब काफी परेशान होकर पीड़ित ने कुछ रूपए दिए तो उसकी प्रेजेन्टी पूरे माह की न बनाते हुए 8 दिन की बनाई गई और उसे कुशल कर्मचारी में शामिंल कर लिया गया। इसके बाद भी पीड़ित को पूरे रूपए देने के लिए धमकाया जाता रहा। मामले को लेकर पीड़ित ने जेई भूपेश के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। उसने जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *