उज्जैन। कृषि मंडी उपज मंडी उज्जैन संभाग की सबसे बड़ी मंडी में शामिल है लेकिन यहां पर आए दिन किसानों के साथ चोरी की घटनाएं होती आ रही है बुधवार को दोपहर में चकराता गांव के किसान ईश्वर सिंह आंजना अपने सोयाबीन की फसल बेचकर 83 हजार 300 रुपए लाए थे रुपए की थेली को ट्रैक्टर पर लटकाकर नीचे रखी दो बोरियो को उठाने चले गए दो मिनट में ही चोर ने ट्रैक्टर पर रखी पेसो से भरी थैली पर हाथ साफ कर दिया।
सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद नहीं हुई
https://shrimahakalloktv.com/?p=5183
किस ईश्वर सिंह अंजना सोयाबीन की फसल बेचने के लिए मंगलवार की रात से इंतजार कर रहा था सुबह फसल की नीलामी हुई और व्यापारी ने उसे पैसे दिए थे यही पैसे चोरी हो गए अब किस ईश्वर सिंह मंडी प्रशासन से गुहार लगा रहा है हालांकि मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद नहीं हुई है किस ईश्वर सिंह ने मंडी सचिव और थाना चिमनगंज के नाम एक आवेदन दिया हैं
पुलिस और मंडी समिति ने मंडी प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए है इसमें कोई सुराग नही लग सका।