बड़नगर। बड़नगर से विधानसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी को कांग्रेस पार्टी ने टिकिट नहीं दिया तो राजपूत समाज ने विरोध जताया है। राजपूत समाजजन का कहना है कि टिकट काटने पर हम पूर्ण विरोध करते है। कांग्रेस पार्टी द्वारा राजपूत समाज की अनदेखी की गई है। इस बात का असर पूरे ज़िले में देखने को मिलेगा।
https://shrimahakalloktv.com/?p=4911
कांग्रेस पार्टी ने टिकिट नहीं दिया तो राजपूत समाज ने विरोध जताया
राजपूत समाज के वरिष्ठ लोगों ने कहा कि राजेंद्र सिंह निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ेंगे तो हम पूरे तन मन धन से उनका सहयोग करेंगे। इसी बीच अजीत ठाकुर और संदीप भदौरिया ने सभी राजनीति दलों का बहिष्कार करने की बात कही। दूसरी ओर राजेंद्र सिंह सोलंकी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान समर्थकों ने रैली भी निकाली। गौरतलब है कि राजेंद्र सिंह को कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के रूप में टिकिट नहीं मिलने पर राजपूत समाज में रोष है। इसी तरह करणी सेना भी विरोध में उतर आई है। करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि उज्जैन जिले की सभी सीटों पर करणी सेना के लोग भी इस बात को लेकर विरोध करेंगे।