बालाघाट। वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्य़ीशी मनोज लिल्हारे ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर नामांकन दाखिल किया। मनोज लिल्हारे अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ वाहन रैली लेकर वारासिवनी मुख्यालय पहुँचे जहाँ उनकी विशाल वाहन रैली वारासिवनी के गोलीबारी चौक तक पहुँची।
भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी के तौर पर टिकिट नहीं दिया
https://shrimahakalloktv.com/?p=4899
यहां से सभी पैदल नारेबाजी के साथ नगर भ्रमण करते हुए एसडीएम कार्यालय क्षेत्र में पहुंचे। प्रशासन ने प्रत्याशी और उनके साथ 5 लोगो को नामांकन दर्ज करने की अनुमति दी। गौरतलब है कि लिल्हारे को भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी के तौर पर टिकिट नहीं दिया। इसीलिए वे निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरे।
इसके लिए उन्हें किसी पार्टी की आवश्यकता नही है
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की लड़ाई लड़ने के लिए और उनको हक दिलाने के लिए वे सदा तत्पर रहे है और इसके लिए उन्हें किसी पार्टी की आवश्यकता नही है। खुद में जज्बा और जुनून होना जरूरी है। इसके लिए किसी का इंतजार नही किया जा सकता। उनकी हिम्मत क्षेत्र की जनता है। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी विक्की पटेल ने भी अपना नामांकन जमा किया।