• Fri. Oct 18th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

आज से वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन नियमित चलेगी, शनिवार को नहीं आएगी…

भोपाल ।  रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के वंदे भारत सोमवार से नियमित चलेगी। भोपाल से ट्रेन सुबह आएगी और दिल्ली की ओर से शाम को। ग्वालियर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चेयरकार श्रेणी में 1210 रुपये व एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 2170 रुपये चुकाने होंगे। भोपाल के लिए यह ट्रेन लोगों को पंसद आने लगी है। निजामुद्दीन से भी लोग इस ट्रेन में आ रहे हैं। गत दिवस ट्रेन दिल्ली से लौटकर आई थी। तीन अप्रैल से ट्रेन नियमित चलने लगेगी। सुबह भोपाल से चलकर ग्वालियर सुबह 9:48 बजे पहुचेंगी और 9:50 पर रवाना होगी। जबकि निजामुद्दीन से चलकर ग्वालियर 17:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नियमित दौड़ने लगेगी। शनिवार को इस ट्रेन का मेंटेनेंस होगा, जिसके चलते ट्रेन नहीं आएगी। हफ्ते में छह दिन ही सफर करने को मिलेगा।

– वंदेभारत में ग्वालियर से निजामुद्दीन के बीच खाना मिलेगा। ग्वालियर से भोपाल के बीच भी खाना मिलेगा। क्योंकि कैटरिंग चार्ज लिया जा रहा है।

– रानी कमलापति से ग्वालियर के बीच ब्रेकफास्ट मिलेगा। इसके 157 रुपये लिए जा रहे हैं। निजामुद्दीन से ग्वालियर के बीच कैटरिंग के 175 रुपये लिए जा रहे हैं, जिसमें ब्रेकफास्ट मिलेगा।

ट्रेन नंबर 20171

स्टेशन चैयर कार एक्जीक्यूटिव

रानी कमलापति से ग्वालियर 1055 1995

ग्वालियर से निजामुद्दीन 1000 1785

झांसी से ग्वालियर के बीच 550 985

ट्रेन संख्या 20172

स्टेशन चैयर कार एक्जीक्यूटिव

निजामुद्दीन से ग्वालियर 845 1645

ग्वालियर से रानी कमलापति 1210 2170

ग्वालियर से रानी कमलापति के बीच चैयरकार ऐसे लिया जाएगा किराया

किराया वंदेभारत शताब्दी

वेसिक फेयर 774 530

रिजर्वेशन चार्ज 44 40

सुपर फास्ट चार्च 45 45

जीएसटी 43 40

कैटरिंग 308 290

डायनेमिक फेयर — 165


Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *