उज्जैन। कल 27 अक्टूबर शुक्रवार को मां शीतला माता मंदिर तिवारी नर्सिंग होम के सामने निजातपुरा में शाम 5 बजे माता की महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
माता की महाआरती कर करेंगे नवरात्रि महोत्सव की पूर्णाहुति
https://shrimahakalloktv.com/?p=4838
संयोजक प्रकाश ;बिल्लूद्ध राय ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में महाआरती पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। माँ शीतला माता नवयुवक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर महाप्रसादी लेने का अनुरोध किया है।