उज्जैन। किसानों ने उज्जैन में बिजली कंपनी के मक्सी रोड कार्यालय पर घेराव और प्रदर्शन किया। किसानों ने शिकायतों को लेकर कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। दरअसल, पानबिहार, घट्टिया सहित उज्जैन तहसील के किसान मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मक्सी रोड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भारतीय किसान संघ के बैनरतले बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि ट्रांसफॉर्मर समय पर नहीं दिए जा रहे। उसके सुधार कार्य में लगने वाला करीब चार हजार रूपए का खर्च भी किसानों से वसूला जा रहा है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=4834
किसानों ने शिकायतों को लेकर कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। इस पर बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री ने किसानों को दो दिनों में परेशानी हल होने की बात कही। किसानों ने कहा कि यदि दो दिन में परेशानी हल नहीं हुई भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष मानसिंह चौधरी ने कहा कि समस्या हल नहीं होने पर किसान सड़कों पर उतरेंगे। इसके अलावा वोल्टेज की समस्या है और मेंटेनेंस के नाम पर बार-बार लाइट बंद की जा रही है। इस बीच किसानों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ को ज्ञापन भी सौंपा। इस पर कार्यपालन यंत्री ने दो दिन के अंदर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इधर, यदि दो दिनों में समस्याएं हल नहीं होती तो किसान फिर सड़क पर उतरेंगे।