• Fri. Oct 18th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

जैन समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकालकर दिया जियो और जीने दो का शुभ संदेश…


रायसेन- भगवान महावीर जयंती: आयोजन सकल जैन समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकालकर दिया जियो और जीने दो का शुभ संदेश,चांदी की पालकी में सवार होकर निकले भगवान महावीर स्वामी,जगह जगह शोभायात्रा पर बरसाए आस्था श्रद्धा के फूल,
जैन समुदाय के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर की जयंती जन्मकल्याणक महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया।भगवान महावीर स्वामी के उपलक्ष्य में जैन समाज के लोगों ने निकाली वाहन रैली।
सोमवार को सुबह 8 बजे भगवान महावीर जन्म कल्याणक महामहोत्सव चल समारोह 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर सकल समाज जैन मंदिर दुर्गा चौक पुराना बस स्टैंड से गाजेबाजों के बीच शुरू हुआ। चल समारोह में भगवान महावीर स्वामी का संदेश जन जन तक पहुंचाने जियो और जीने दो…. और भगवान महावीर स्वामी के जमकर जयघोष गूंजते रहे।चल समारोह की विशेषता यह रही कि महिलामंडल अपने ड्रेस कोड केसरिया साड़ी के साथ तथा पुरूष वर्ग सफेद परिधान में चल समारोह में शामिल हुए।भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा चांदी के रथ पालकी में विराजित की गई जिसे अनिल जैन ,विनोद जैन पेंटर चँवर झुला रहे थे। यह जन्मकल्याणक महोत्सव महावीर स्वामी का चल समारोह बैंडबाजों के साथ दुर्गा चौक इंडियन चौराहे से होता हुआ शिवमंदिर प्रजापति समाज श्रीराम लीला ग्राउण्ड होता हुआ रामलीला गेट से सागर भोपाल तिराहे से मान स्तंभ महामाया चौक से वापस जैन मंदिर पहुंचकर
धर्मसभा में परिवर्तित हो गया।जहां भगवान महावीर का अभिषेक आरती पूजन की गई।शोभायात्रा में बुद्धसेन जैन, नरेंद्र जैन विवेक जैन,लालू जैन मनोज जैन संदीप जैन सुभाष जैन, मुकेश राकेश जैन वीरेंद्र जैन ,विनोद विकास जैन,सिद्धार्थ जैन विशाल स्वाति पवैया,मधु जैन आदि शामिल हुए।


Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *