इंदौर। मरीमाता चौराहे के पास भंडारी ब्रिज की तरफ आने वाले वाहन चालकों को सफ़ेद रंग की कार ने चपेट में ले लिया वहाँ से गुजर रहे लोग टक्कर से इधर उधर गिरने लगे. कार भी डिवाइडऱ से टकराते जा रही थीं। पता चला कार के ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ा था।
https://shrimahakalloktv.com/?p=4505
ड्राइवर को मरने के लिए दौड़े
बुधवार शाम कार (MP09 CZ 5192)डिवाइडर से टकराते दौड़ रही थीं। कुछ लोंगो ने कार का पीछा किया, एक जगह कार टकरा कर रुकी तो गुस्साए लोग ड्राइवर को मरने के लिए दौड़े, तभी कार से एक व्यक्ति बाहर आकर बोला की ड्राइवर को कुछ हो गया है।