उज्जैन। नवरंग के मंच पर हजारों की भीड़ में गरबा प्रेमियों से आयोजकों ने अपील कि अपने-अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया अकाउंट पर कलेक्टर से गरबों का समय 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे तक करने की मांग करें। आयोजकों ने कहा चुनावी आचार संहिता के कारण 10 बजे ही पुलिस प्रशासन द्वारा गरबे बंद कराए जा रहे हैं जब तक गरबों का रंग जमता है,
https://shrimahakalloktv.com/?p=4529
पुलिस आकर गरबे बंद करा देती है
कोषाध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि नवरंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में मां की आराधना में सनेड़ो सनेड़ो लाल लाल सनेड़ो’, जैसे गीत जमकर गूंजे, यहां युवतियों ने डाकला गरबा किया। बेस्ट गरबा कपल, बेस्ट गरबा करने वाली युवतियां, बेबी को पुरस्कार प्रदान किये गये। साथ ही मतदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट डालने हेतु प्रेरित किया।