उज्जैन। श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के तत्वाधान में नवदुर्गा नगर में नौ दिवसीय सांस्कृतिक बेला में मालवा कला केंद्र निर्देशिका श्रीमती सुषमा व्यास के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा भजन एवम नृत्यांजलि की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह चंदेल एवम प्रोफ़ेसर रजनी सिकरवार थे। स्वागत मंडल के अध्यक्ष संतोष जाधव, सचिव सुनील वर्मा ,कोषाध्यक्ष पवन नागर,प्रमेंद यादव, अंजना शुक्ला, ज्योति नायक आदि ने किया वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नौ दिवसीय।
नवरात्रि महोत्सव में माता के उपासना के साथ शक्ति के सृजन का रहता है। उसका उपयोग समाज सेवा में निष्पक्ष भाव से करना चाहिए। श्री हरसिद्धि भक्त मंडल शहर की सबसे पुरानी संस्थानों में से एक है जो सांस्कृतिक परंपराओ के साथ निष्पक्ष भाव से यह कार्य कर रही है। मालवा कला केंद्र के कलाकार निधि शर्मा, ज्योत्सना व्यास, सुनीता परमार ने गायन की प्रस्तुति दी वही कु.ख्याति दुबे नयनी तिवारी,अखियां तिवारी,रिद्धि व्यास, योगांशी व्यास, समृद्धि आदि ने राजस्थानी एवं मालवी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वर दुबे ने किया आभार वीरेंद्र शर्मा प्रवक्ता ने माना इस अवसर पर मंडल के शिवनारायण चौबे राजेंद्र जोशी नरेंद्र उपाध्याय सत्यनारायण तोनगरिया आदि सदस्य मौजूद रहे।