उज्जैन। दरअसल पांडियाखेड़ी के रहने वाले सिकंदर खान मंगलवार को लगभग 3:30 बजे 3 लाख 70 हजार रुपए जमा करने मक्सी रोड स्थित बैंक आफ इंडिया की ब्रांच में पहुंचे थे जहां वह पैसा जमा करने लाइन में लगे थे इस दौरान कपड़े की थैली में रखें रूपयो में से किसी ने कपड़े की थैली काटकर किसी अज्ञात ने 1 लाख 10 रुपए निकाल लिए।
सीसीटीवी भी बंद है
https://shrimahakalloktv.com/?p=4505
सिकंदर ने बताया कि बैंक में जहां पैसे जमा होता है वहां के सीसीटीवी भी बंद है और जवाबदार कुछ बोलने को तैयार नहीं है जिसकी शिकायत सिकंदर ने माधव नगर थाने में दर्ज करवाई है। फिलहाल मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। यहां आपको बता दे की बैंक में रुपए के लेनदेन का कार्य होता है और ऐसे में वहां के सीसीटीवी बंद होना अपने ग्राहकों के प्रति सवालिया निशान उठाता है।