दोनों रिश्ते आपस में भाई बताए गए हैं। घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
सुल्तानगंज। रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत ग्राम कामतोंन में रविवार को बच्चे अपने माता-पिता के साथ खेत पर फसल कटाई के समय पहुंच गए। और खेलते खेलते कुएं में नहाने चले गए। जहां डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई । दोनों रिश्ते आपस में भाई बताए गए हैं। घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के केशलोंन गांव के बाहर भगीरथ कुशवाह का खेत पर कुआ बना है। खेत पर फसल कटाई का काम लगा हुआ था छुट्टी होने के कारण कक्षा 5 में पढ़ने वाले दो बच्चे भी खेत पर चले गए । खेलते-खेलते खेत पर बने कुए में नहाने के लिए पहुंच गए। नहाने के दौरान अचानक वो डूब गए और उनकी मौत हो गई। मरने वाले बच्चों की पहचान कृष्णा कुशवाह पुत्र करनसिंह उम्र 10 वर्ष और समर कुशवाह पुत्र सुदामा कुशवाह उम्र 11 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है दोनों बच्चे एक ही परिवार के थे और रिश्ते में दोनों भाई-भाई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब काफी देर तक बच्चे हुए से नहीं लौटे तो बच्चो कि माँ ने अपने देवर नीरज से बोला कि कृष्णा ओर समर कुआ पर नहाने गये है लेकिन अभी तक नही आये नीरज ने वहां जाकर देखा की दोनों बालकों के कपड़े कुएं की पाल पर रखे हैं लेकिन दोनों वहां पर नहीं है। गेहूं की फसल काट रहे सभी लोगों को आवाज देकर बुलाया सभी ने कुआ में नीचे पानी में देखा तो दोनो बालक कुआ की नीचे पानी मे डूबे मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकाला और आवश्यक कार्यवाही उपरांत उन्हें पीएम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शवों को परिजनों को सौपा गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।