• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भीम नगर में भरवाए लाड़ली बहना योजना के प्रपत्र

बहनों से संवाद कर योजना की दी जानकारी

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम मंत्रालय के निकट स्थित भीम नगर वार्ड में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में दो बहनों के प्रपत्र की पूर्ति करवायी। शिविर में योजना के प्रपत्र कह पूर्ति के लिए अनेक बहनें एकत्रित थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान से संवाद के दौरान बहनों ने योजना को बहुउपयोगी बताया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रीमती सीमा राठौर और श्रीमती यास्मीन के प्रपत्र की पूर्ति करवायी। उन्होंने योजना की पात्रता की जानकारी भी बहनों को दी। मुख्यमंत्री ने प्रपत्र पूर्ति के दौरान उन बिन्दुओं को भी स्पष्ट किया, जिनकी वजह से बहनें योजना का लाभ लेने के लिए अपात्र होती हैं। बहनों से बातचीत में यह बात सामने आयी कि भीम नगर की अधिकांश महिलाएँ योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी भी रखती हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान टी.वी. चैनल प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि आगामी 10 जून से योजना में बहनों को राशि मिलना प्रारंभ हो जाएगी। अप्रैल माह में प्रपत्र पूर्ति करवाने का कार्य पूरा नहीं हुआ, तो इस तिथि को बढ़ाया भी जा सकता है। प्रतिमाह एक हजार रूपए की धनराशि मिलने से बहनों को बच्चों की पोषण की आवश्यकता को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों को जानकारी दी कि आज से प्रदेश में मदिरा की दुकानों के निकट अहातों की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। बहनों के जीवन में पुरूषों के मद्यपान के कारण तकलीफ न आए, इस उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *