देहरादून। विश्व श्वेत छडी सुरक्षा दिवस के मौके पर देहरादून में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में दिव्यांगों हेतु सुरक्षा, स्वतंत्रता एवं समानता प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ। जिसमें पुलिस कप्तान अजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। एसपी अजय सिंह ने कहा कि दिव्यांगों ने इच्छाशक्ति के बल पर पुरानी सारी मिथ्याओं को तोड़ दिया है।
सुरक्षा, स्वतंत्रता एवं समानता केवल दिव्यांगजनों के लिये ही जरूरी नहीं है बल्कि सभी नागरिकों के लिये जरूरी है। कार्यक्रम में एनआईईपीवीडी के पदाधिकारियों ने संस्था के कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के आखिर में एसएसपी ने यहां से निकाली गयी जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।