खंडवा। मेरे बच्चे बहुत छोटे हैं, उन्हें छोड़कर मैं चुनाव में ड्यूटी पर नहीं जा सकती हूं। मुझे मातृत्व अवकाश चाहिए..। मेरी तो किडनी खराब हो गई है आपरेशन कराना है..।
विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने को अभी तीन दिन ही हुए हैं और चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारियों की बहानेबाजी शुरू हो गई है। कोई गंभीर बीमारी के चलते छुट्टी मांग रहा है तो किसी ने बच्चों को संभालने में आ रही दिक्कत का हवाला देकर अवकाश का आवेदन दिया है। कलेक्ट्रेट के एनआइसी कार्यालय में कर्मचारियों के आवेदन देने का सिलसिला जारी है। आवेदन शाखा में सबसे अधिक आवेदन महिला कर्मचारियों ने दिए हैं। ज्यादातर महिलाओं ने मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन दिया है। वहीं पुरुषों में किसी ने बीपी तो किसी ने शुगर की समस्या बताई है तो कोई किडनी के आपरेशन के लिए छुट्टी मांग रहा है। आवेदन जमा करने का सिलसिला एक सप्ताह से जारी है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि 18, 19 और 20 अक्टूबर को चुनाव की ट्रेनिंग के बाद कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी तय होने पर अवकाश के आवेदनों की संख्या बढ़ सकती है।