रायसेन – उपेंद्र गौत जी यह खुश कर देने वाली खबर बिल्कुल सही है। भोपाल राजधानी में बरसों से लग रहे हैं भोपाल उत्सव मेला की तर्ज पर रायसेन में भी पहली बार रायसेन उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला आयोजन को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें नगर के वरिष्ठ बीजेपी नेता कन्हैया लाल सूरमा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से मेला समिति का गठन किया गया। जिसमें हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ठाकुर बबलू भैया को मेला समिति का अध्यक्ष चुना गया। बबलू ठाकुर ने बताया कि रायसेन नगर के इतिहास में यह ऐतिहासिक आयोजन पहली बार आयोजित होने जा रहा है । इसके लिए रायसेन के दशहरा मैदान को चुना गया हैं। 20 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का शुभारंभ 15 अप्रेल 2023 से शुरू होगा और 5 मई को इसका समापन किया जाएगा। इस आयोजन में भी भोपाल उत्सव मेले की तर्ज पर रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे साथ ही बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ खाने-पीने के स्टाल और व्यापारिक दृष्टि से कई दुकाने संचालित की जाएंगी। व्यापारिक दृष्टि से लाभ पहुंचाने वाले इस आयोजन मैं सर्वप्रथम रायसेन के व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी इसके बाद रिक्त स्थानों पर भोपाल और आसपास के व्यवसाय अपना स्टाल लगा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में 5 दिन मथुरा की मंडली द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसके बाद अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा कार्यक्रम के अंत में नगर प्रतिभा सम्मान समारोह भी रखा जाएगा। दर्शन क्षेत्र के विधायक एवं मप्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी इस प्रकार के आयोजन को लेकर काफी समय से प्रयासरत थे। इसी उद्देश्य को लेकर आज 1-4-2023 दिन
शनिवार स्थान – शिवमन्दिर पुराना थाना रायसेन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । जिसमे रायसेन के दशहरा मैदान पर रामसेन उत्सव मेला को आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमे बच्चों के लिए मनोरंजक झूले, व्यापार के के लिये दुकान – खाने पीने के लिये विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था आदि की रूपरेखा तैयार की गई। उक्त बैठक में समाज सेवी महेश श्रीवास्तव,भैयालाल की कुशवाहा ,ब्रजेश चतुर्वेदी, राजेन्द्र सिंह राठौर बंटी महेश्वरी, राजेन्द्र बघेल, चन्द्र कृष्ण रघुवंशी दीपेन्द्र कुशवाहा, लखन चक्रवर्ती, दौलत सेन, सुनील पाटकर, संतोष यादव, दिनेश अग्रवाल, पार्षद कैलाश ठाकुर, ब्रज बिहारी मिश्रा ‘ हल्ला महाराज’, निमित चतुर्वेदी, बबलू श्रीवास्तव, राजेश पंथी, दीवान सिंह बघेल, जगदीश नामदेव, मयंक चतुर्वेदी, देवेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।