• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

चार साल पहले मारा था चाकू, अब दो-दो साल की सजा

ByShri Mahakal Lok TV

Sep 10, 2023

उज्जैन। करीब चार साल पहले घर में घुसकर चाकू मारने के मामले में कोर्ट ने दोषियों को दो-दो वर्ष की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषियों को बारह हजार का जुर्माना भी लगाया। दशम अपर सत्र न्यायाधीश मंजुल पांडेय ने यह सजा सुनाई। जानकारी के अनुसार उधारी के रूपए मांगने के मामले में दोषियों ने घर में घुसकर चाकू मारा था।
जिला अभियोजन अधिकारी राजेंद्र खांडेगर ने बताया, घटना 10 दिसंबर 2011 की है। जीवाजीगंज स्थित नामदारपुरा के रहने वाले नंदकिशोर ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नंदकिशोर के भाई निर्मल ने विनय को एक हजार रुपये समूह की किश्त भरने के लिए उधार दिए थे। जब विनय से उधारी के रुपये वापस मांगे तो वो विवाद करने लगा। इसी बात को लेकर वह शाम के समय विनय और उसका साथी संदीप चौहान उसके घर आए और गाली- गलौज कर कहा कि रुपये वापस मांगने की हिम्मत कैसे हुई। ऐसा बोलते हुए मारपीट करने लगे और चाकू निकालकर नंदकिशोर व उसके भाई निर्मल पर वार कर दिए। पुलिस ने दोनों आरोपी विनय और संदीप के खिलाफ धारा-452, 326, 324 और 34 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। चार साल तक चली सुनवाई में सभी पक्षों की दलीले सुनने के बाद अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर कोर्ट ने फैसला सुनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *