• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

बड़नगर में आनंद भयो…जय कन्हैयालाल की….

ByShri Mahakal Lok TV

Sep 8, 2023

उज्जैन। बड़नगर के रूनिजा रोड स्थित अध्यात्म परिसर में जन्माष्टमी का उल्लास बिखरा…। यहां अनिल पांचाल ’गुरूजी’ के निवास में जन्माष्टमी उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। अभिषेक पूजन संपन्न किया गया तो वहीं भजन संध्या में भी उपस्थित भक्तजन जमकर झूमे…।
उज्जैन सहित बड़नगर और समूचे जिले में गुरूवार को कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। सुबह से ही श्रद्धालु कृष्ण मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे तो वहीं बड़नगर में पांचाल परिवार में भी सुबह से ही विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर रात 12 बजे धूमधाम के साथ कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया। गुरूजी अनिल पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से उनके यहां कृष्ण जन्मोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है तथा भक्तों की भी भीड़ रहती है।
सुबह अभिषेक पूजन…दोपहर में मिला आशीर्वाद
बड़नगर के पांचाल परिवार में सुबह लड्डू गोपाल का पंचामृत अभिषेक पूजन संपन्न किया गया तो वहीं दोपहर से लेकर शाम तक गुरूजी ने अपने यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने ’महाकाल लोक टीवी’ को बताया कि इस स्थान पर आने से उनकी समस्याओं का निदान होता है तथा मनोकामनाएं भी अवश्य ही पूरी होती है।
बहनों ने बांधी राखी
पांचाल परिवार में जन्माष्टमी के अवसर पर रक्षाबंधन का भी त्योहार मनाया गया। जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में शामिल होने वाली महिलाओं ने गुरूजी को रक्षासूत्र बांधकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गौरतलब है कि पांचाल परिवार में विगत कई वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है।
भजनों पर थिरके कदम…बांध समां
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पांचाल परिवार की तरफ से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इसमें कुलदीप सोनी और उनके साथियों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया वहीं भजनों पर मौजूद भक्तों ने अपने कदम भी थिरकाएं।

कान्हा को लगा छप्पन भोग
कान्हा को छप्पन भोग भी लगाया गया…मनोहारी श्रृंगार ऐसा किया गया था कि श्रद्धालु कान्हा के अद्भूत स्वरूप को अपलक निहारते रहे..।

रात 12 बजे फूटी मटकी…बंटा प्रसाद
रात 12 बजे मटकी फोड़ी गई…उत्साही युवाओं की टोली ने मटकी को जैसे ही फोड़ा…पटाखों की गूंज से समूचा वातावरण गूंजित हो उठा। महाआरती पश्चात भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *