उज्जैन। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है और इसी दिन से श्रद्धालुओं के घरों में शुभ मुर्हूत के दौरान गौरी पुत्र गजानंद विराजित किए जाएंगे और इसके साथ ही दस दिनों तक गणेशोत्सव की भी धूम शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है कि शहर में कई ऐसी संस्थाएं है जिनके द्वारा दस दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गणेशोत्सव मनाया जाता है। इसकी तैयारियां भी संस्थाओं द्वारा कर ली गई है। ज्योतिषियों के अनुसार दस दिनों तक यह पर्व 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होगा। वैदिक पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर दोपहर 2 बजकर 9 मिनट से शुरू होगी और इस तिथि का समापन 19 सितंबर दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर हो जाएगा। उदया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर्व 19 सितंबर , मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। इस विशेष दिन पर मध्याह्न पूजा मुहूर्त सुबह 11 बजकर 1 मिनट से दोपहर 1 बजकर 26 मिनट के बीच रहेगा। शास्त्रों के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर्व का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है। साथ ही इसी दिन बप्पा को श्रद्धापूर्वक विदा किया जाता है। पंचांग के अनुसार, गणेश विसर्जन 28 सितंबर, गुरुवार के दिन किया जाएगा।