सालंगपुर । गुजरात के सालंगपुर में भगवान श्री राम के भक्त हनुमानजी का अपमान करने के आरोप में स्वामीनारायण संप्रदाय एक बार फिर विवादों में आ गया है। सालंगपुर में हनुमानजी के अपमान से पूरे राज्य में लगातार विरोध और विवाद का माहौल बना हुआ है। विवाद का कारण यह है कि हनुमानजी की 54 फीट ऊंची और विश्व प्रसिद्ध मूर्ति के नीचे की तरफ कई भित्ति चित्र उकेरे गए हैं।
हनुमानजी के अपमान का आरोप लग रहा है. इस प्रतिमा के उद्घाटन के बाद अब कुछ आगंतुकों का ध्यान इस ओर गया है और फोटो-वीडियो वायरल हो गया है। सालंगपुर में भित्ति चित्र विवाद के चलते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति हाथ में फारसी जैसा हथियार और काले रंग जैसी कोई वस्तु लेकर विवादित भित्ति चित्रों के पास पहुंचा और उन्हें तोड़ने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लिया है । पुलिस ने हर्षद गढ़वी से पूछताछ की. इस बीच पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर इलाके की घेराबंदी कर दी। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मंदिर पहुंचे ।