• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

समर्थन मूल्य पर अब हलका गेहूं भी खरीदेगी सरकार

भोपाल ।  चुनावी साल है और शिवराज सरकार किसी भी वर्ग को नाराज नहीं कर सकती और खासकर किसानों को तो कतई नहीं। जिसके चलते समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का जो आदेश भोपाल से स्थगित करने का आया था उसे किसानों के विरोध के चलते तुरंत ही वापस ले लिया गया। दरअसल इंदौर मंडी में ही किसानों ने खरीदी ना होने पर हंगामा किया था।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा में भी बताया कि गेहूं में आद्रता 12 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत की जा रही है और फसलों का खराब हुआ हल्का दाना भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। दरअसल अभी बेमौसम बारिश और ओले के कारण फसलों को नुकसान हुआ। हालांकि उसका सर्वे शासन-प्रशासन कर ही रहा है। मगर गीला और हल्का गेहूं मंडी में आने के चलते समर्थन मूल्य पर खरीदने पर पहले रोक लगाई थी और बाद में किसानों द्वारा हंगामा करने पर आदेश को वापस लिया गया। मुख्यमंत्री ने भी आद्रता का प्रतिशत बढ़ाने की बात कही। साथ ही 76 लाख किसानों को फसल बीमे का लाभ भी दिया जा रहा है, जिसकी प्रीमियम भी सरकार द्वारा भरी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *