उज्जैन। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के साथ ही उज्जैन के भी पटवारी हड़ताल पर चले गए है। इस कारण पटवारी संबंधित कामकाज प्रभावित होने लगा है। बता दें कि पटवारियांे ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है।
मप्र पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह यादव ने बताया कि पटवारियों की मांगों को लेकर संघ द्वारा प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा था। हाल में तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहने के साथ ही चले गए हैं 26 अगस्त को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकालने के बाद भी सरकार द्वारा मांगें नहीं माने जाने पर पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पल चले गए। इसके लिए प्रदेश भर के पटवारियों ने तहसील कार्यालयों में राजस्व बस्ते भी जमा कर दिए। इसके बाद पटवारी संघ ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी हैं। उज्जैन जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष यादव ने बताया कि वर्षों से पटवारियों के वेतनमान में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई। जबकि पटवारियों से राजस्व विभाग और भू अभिलेख विभाग द्वारा तमाम प्रकार का कार्य कराया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, तहसीलदार और अधीक्षक भू अभिलेख के वेतनमान में अब तक कई बार बढ़ोत्तरी हो चुकी है। वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पटवारियों को 2800 का पे-ग्रेड दिए जाने की घोषणा की गई थी। डेढ़ दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन सीएम की ओर से ये अब तक अपने ही आश्वासन को पूरा नहीं किया जा सका है।