धरमपुरी। धरमपुरी में भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी और महिला पार्षद के बीच जुबानी जंग हो गई। जिसमें विधानसभा प्रत्याशी ने महिला पार्षद को अभद्रता पूर्वक भद्दी गालियां दी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने हाल ही में हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इसी बीच भाजपा की विधानसभा प्रत्याशी ने बोलने की हद पार कर ली। महिला पार्षद को अभद्रता पूर्वक गालियां दी। इसको लेकर विधानसभा प्रत्याशी का ऑडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में मध्यप्रदेश में भाजपा ने 39 हारी हुई विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें धार जिले की भी दो विधानसभाओं में प्रत्याशियों को चयनित किया है। ऐसे में धार जिले की धरमपुरी विधानसभा सीट जहां पर पूर्व में भी विधायक रह चुके कालू सिंह ठाकुर को एक बार फिर से कांग्रेस प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अपने बड़बोले पन के अंदाज के लिए जाने जाने वाले पूर्व विधायक और वर्तमान भाजपा प्रत्याशी कालू सिंह ठाकुर का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक महिला से अभद्रता पूर्वक गालियां बकते हुए बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान महिला पार्षद भाजपा प्रत्याशी कालू सिंह ठाकुर को समझाने के प्रयास भी करती रही और उनकी भाषा पर सवाल भी उठाती सुनाई दे रही है।