भोपाल। मध्य प्रदेश के लाखों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। मप्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की शिवराज सरकार मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है।
खबर है कि राज्य की शिवराज सरकार पेंशनरों की महंगाई राहत में एक बार फिर 4 फीसदी की वृद्धि करने वाली है, इसके लिए जल्द छत्तीसगढ़ सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा, जहां से मंजूरी मिलने के बाद पेंशनरों को कर्मचारियों के समान 42 फीसदी डीआर का लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार, अगस्त में 5 फीसदी महंगाई राहत बढ़ाने के बाद अब चुनाव से पहले प्रदेश की शिवराज सरकार एक बार फिर पेंशनरों के डीआर में 4 फीसदी वृद्धि करने की तैयारी में है। इसके लिए शिवराज सरकार पहले ही पेंशनरों को कर्मचारियों के बराबर महंगाई राहत देने का सैद्धांतिक निर्णय कर चुकी थी परंतु छत्तीसगढ़ से सहमति नहीं मिल पाई थी लेकिन हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक जुलाई से महंगाई राहत 38 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का निर्णय करते हुए इसे लागू करने मध्य प्रदेश से सहमति मांगी थी।इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा था।