• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

मंदिरों को नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए विहिप की मुहिम

ByShri Mahakal Lok TV

Aug 21, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में मौजूद लाखों देवालयों को शासकीय नियंत्रण से पूर्णत: मुक्त कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद की मुहिम फिर तेज होगी। सरकार से आग्रह किया जाएगा कि सभी धर्म स्थलों के लिए एक जैसी नीति लागू की जाए।

केवल हिंदू देवालयों का नियंत्रण ही शासन के अधीन क्यों? मध्यप्रदेश में छोटे-बड़े करीब 55 हजार से अधिक मंदिर हैं लेकिन बड़े मंदिरों के लिए ट्रस्ट/संचालन समितियां प्रशासन के अधीन कार्यरत हैं। इनको मुक्त कराने ये मुहिम शुरू की गई थी। आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत भी इस मुद्दे की पैरवी कर चुके हैं। आरएसएस का मानना है कि मंदिरों का नियंत्रण सरकार के बजाए समाज के हाथों में ही हो। मप्र सहित अन्य राज्यों में विहिप मंदिरों को शासकीय नियंत्रण से मुक्ति का अभियान चला रही है। इसके लिए पिछले दिनों संघ ने प्रदेश के सभी जिलों के हर गांव-कस्बे में मौजूद मंदिर, श्मशान स्थल और जल स्त्रोतों का सर्वे भी कराया है। सर्वे के साथ ही कहा गया है कि समरसता के लिए इन तीनों स्थलों पर समाज के सभी वर्गों की निर्बाध पहुंच हो। विभागीय सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में छोटे-बड़े मंदिरों की संख्या 55 हजार से अधिक है। इनमें कई बहुत प्राचीन मंदिर हैं, जिनके साथ अरबों रुपए मूल्य की संपत्ति भी जुड़ी है। प्रदेश के बड़े मंदिरों महाकाल, शारदा देवी मैहर, ओंकारेश्वर मंदिर, रामराजा मंदिर ओरक्षा, जाम सांवली हनुमान मंदिर, खजराना गणेश मंदिर इंदौर, गोपाल मंदिर, दादाजी धाम खंडवा और सलकनपुर आदि हैं जिनका संचालन ट्रस्ट/समितियों द्वारा किया जा रहा है जो प्रशासन के अधीन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *