उज्जैन। बीते दो-तीन दिनों से बारिश थम सी गई थी लेकिन शनिवार और रविवार के दिनों से मौसम बदल गया और इसके चलते कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही और शहरवासी बारिश में भीगते रहे। हालांकि मौसम विभाग ने अभी आगे भी तेज बारिश की चेतावनी दी है।
बंगाल की खाड़ी में बने एक नए सिस्टम के तेजी से आगे बढ़ने के कारण पिछले दो दिनों से शहर में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। दाबांदी के बाद तेज फुहारों के साथ बारिश शुरू हो गई। रुक-रुक कर करीब एक से डेढ़ घंटे तक तेज फुहारों के साथ हल्की बारिश होती रही। बारिश के बाद दिन में तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। दिनभर केवल 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा।शुक्रवार-शनिवार की रात न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जीवाजी वेधशाला में बीते 24 घंटों के भीतर औसत 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। वेधशाला में इस मानसून सीजन में अब तक 771.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया आगामी तीन-चार दिनों तक लगातार बारिश की स्थितियां बनी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने जिले में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।