धर्म और ज्योतिष के कई कारण बताए गए हैं। साथ ही पितृ दोष लगना इसलिए भी अशुभ माना जाता है क्योंकि इसका असर पीढ़ियों तक रहता है। यह वंशवृद्धि, विवाह, तरक्की में बाधा डालता है। घर में झगड़े-कलह करवाता है। अगर मृत्यु के बाद परिजन का विधि विधान से अंतिम संस्कार न किया जाए, तो परिवार को पितृ दोष लगता है।
इसलिए हमेशा विधि-विधान से अंतिम संस्कार करना चाहिए। जब किसी व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो जाती है, तो उसका दोष पीढ़ियों तक रहता है। इसलिए परिवार में किसी की अकाल मृत्यु होने पर पितर शांति पूजा कर लेना चाहिए। माता-पिता का अपमान करने या उनकी सेवा न करने से पूरे परिवार पर पितृ दोष लगता है। मृतक परिजनों का पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध न किया जाए तो परिवार को पितृ दोष झेलना पड़ता है। इसके अलावा पितरों का अपमान करना, किसी असहाय की हत्या, पीपल, नीम और बरगद के पेड़ को कटवाना, जाने-अनजाने में नाग की हत्या करना या करवाना भी पितृ दोष का कारण बनता है।
मुक्ति के लिए उपाय
पितृ दोष से निजात पाने के लिए पितृ पक्ष में विधि-विधान से तर्पण और श्राद्ध करें। इस दौरान ब्राह्मणों को भोजन कराएं और उन्हें दान दें।
पितृ पक्ष के 15 दिन में रोज शाम को घर में दक्षिण दिशा में तेल का दीपक लगाएं। इससे पितृ दोष खत्म होता है। इस उपाय को आप रोज कर सकते हैं।
जब भी आपको मौका मिले, तो जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं और उन्हें दान दें। गरीब कन्या के विवाद में मदद करें। इससे भी पितर प्रसन्न होते हैं।
घर में दक्षिण दिशा में पितरों की तस्वीर लगाएं और रोज भगवान की पूजा करने के बाद पितरों से अपनी गलती के लिए क्षमा मांगे। इससे पितृ दोष का प्रभाव कम होता है।
साल की हर एकादशी, चतुर्दशी और अमावस्या पर पितरों को जल अर्पित करने से पितृ दोष से राहत मिलती है।
पितृ दोष की शांति के लिए दोपहर में पीपल के पेड़ की पूजा करें। साथ ही पितरों को प्रसन्न करने के पीपल में गंगाजल में काले तिल, दूध, अक्षत और फूल अर्पित करें। ऐसा करने से पितृ दोष से राहत मिलती है।