भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया है। आज राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवराज सरकार के 20 साल (2003-2023) का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस 32 पेज की रिपोर्ट कार्ड बुक में शिवराज सरकार के पिछले और वर्तमान कार्यकाल की उपलब्धियों, योजनाओं और विकासकार्यों के बारें में बताया गया है।
चौहान की तारीफ
इस मौके पर शाह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि हमने एक बीमारू राज्य को देश के सबसे विकसित राज्य में पहुंचाने का प्रयास किया। हमने एक बीमारू राज्य को 20 साल में विकसित राज्य के रूप में आगे ले जाने काम किया है। आत्म निर्भर मध्य प्रदेश की नींव इन वर्षों में रखी गई। 2003 में श्रीमान बंटाधार की सरकार को हटाकर मध्यप्रदेश की जनता ने ऐतिहासिक निर्णय लिया। उमा भारती के नेतृत्व में भाजपा पार्टी की सरकार बनी। इसके बाद बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीमारू शब्द से मध्य प्रदेश को मुक्ति दिलाई।
बेमिसाल साबित होगा
शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य का गठन 1956 में हुआ। 50 से 2003 तक 53 साल में 6-7 साल छोड़कर पूरा समय कांग्रेस का शासन रहा। आज जो दावे कर रहे, उन्हें 53 साल का हिसाब देश और मध्यप्रदेश की जनता के सामने रखना चाहिए। इन 53 साल में मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य का टैग मिला। आने वाले अमृतकाल का समय मध्य प्रदेश के लिए बेमिसाल साबित होगा। हर क्षेत्र में एमपी आगे बढ़ रहा है। एमपी के सभी अंचलों तक विकास पहुंचाया है।