लद्दाख । राहुल गांधी शनिवार को लद्दाख में पैंगोंस झील तक बाइक की सवारी पर निकले। राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पैंगोंस झील के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं। शनिवार सुबह वह राइडर लुक में नजर आए। वह स्पोर्ट्स बाइक से पैंगोंस झील तक गए। उनकी बाइक राइड की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इस में राहुल गांधी खुद मोटर साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं।
केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहला दौरा
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल पैंगोंस त्सो झील पर अपने पिता की जयंती मनाएंगे। अनुच्छेद 370 और 35 ए के हटने और नया केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल का यह पहला लद्दाख दौरा है।
कारगिल स्मारक का दौरा किया
इस बीच कांग्रेस नेता ने अपने लद्दाख प्रवास के दौरान कारगिल स्मारक का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने लेह में एक फुटबॉल मैच भी देखा। वह गुरुवार के दिन लद्दाख पहुंचे थे, लेकिन यहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपना प्लान बदल दिया।
25 तक लद्दाख में रहेंगे
अब 25 अगस्त तक यहां रहने का फैसला किया है। राहुल कारगिल चुनाव के लिए 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद की बैठक में शामिल होंगे। कारगिल परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन बनाया है। चुनाव 10 सितंबर को है।
बाइक चलाना पसंद
राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक मैकेनिक से बातचीत की थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि उन्हें बाइक चलाना पसंद है। मेरे पास केटीएम बाइक है, लेकिन सुरक्षा के कारण मैं चला नहीं सकता।