उज्जैन । फ्रीगंज क्षेत्र में बीजेपी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया। शुभारंभ पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
मीडियाकर्मियों से चर्चा में शर्मा ने कहा कि चुनाव में सपा और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो सकता है, हालांकि यह बात सुनाई जरूर दे रही हे लेकिन इसकी संभावना बिल्कुल नहीं है। उन्होंने पारस जैन को टिकट नहीं मिलने पर भी बयान दिया और कहा कि वे हमारे परिवार के है, हम उनकी चिंता कर रहे है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए उज्जैन में पार्टी ने मीडिया सेंटर शुरू किया है और यहां से पार्टी की मीडिया संबंधी गतिविधियां संचालित होगी। इसके पहले अन्य शहरों में भी मीडिया सेंटर शुरू किए जा चुके है। शर्मा ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से प्रदेशभर में नाराज दावेदारों को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा दल है। हमारी पार्टी कैडरबेस पार्टी है। कार्यकर्ता अपनी बात स्वतंत्र रूप से रख सकता है।