उज्जैन। शहर में बगैर हेलमेट दो पहिया वाहनों पर घूमने वाले पुलिसकर्मियों पर अब चालानी कार्रवाई करने की तैयारी यातायात विभाग कर रहा है। गौरतलब है कि एसपी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने के निर्देश दे रखे है लेकिन इसके बाद भी कतिपय पुलिसकर्मियों द्वारा हेलमेट नहीं पहने जाते है। लेकिन अब ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी।
यातायात थानाप्रभारी दिलीप परिवार ने बताया कि अब हेलमेट नहीं लगाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसकी शुरुआत की गई है। शहर में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस शहर में लगातार जागरूकता अभियान चलाती है और हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाती है। लेकिन देखने में आया है कि पुलिसकर्मी ही हेलमेट नहीं लगाते हैं, जिसके चलते पुलिस की छवि खराब होती है। इसको ध्यान में रखते हुए एसपी सचिन शर्मा ने यातायात थानाप्रभारी को निर्देश दिए हैं कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करें। इसके अलावा एसपी ऑफिस और शहर में वर्दी में बिना हेलमेट घूमते मिले पुलिसकर्मियो के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए।