• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

आयुष विभाग में वेतन विसंगतियाँ जल्द होंगी दूर

ByShri Mahakal Lok TV

Aug 12, 2023

भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विभाग में पदनाम और संवर्ग वेतन से संबंधित विसंगति को जल्द दूर करें। इसके लिये शासन स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही जल्द पूरी की जाये। राज्य मंत्री श्री कावरे मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

हेल्थ ऑफिसर का नाम परिवर्तित

बैठक में बताया गया कि विभाग के सामुदायिक हेल्थ ऑफिसर का नाम परिवर्तित कर कम्युनिटी आयुष मेडिकल ऑफिसर किया जायेगा। इसके साथ ही आयुष शिक्षक संवर्ग का वेतनमान चिकित्सा शिक्षा विभाग के शिक्षक वर्ग के समान किये जाने के प्रयास भी शासन स्तर पर तेजी से किये जा रहे हैं। बैठक में प्रदेश में 42 आयुष औषधालयों के नवीन भवन निर्माण के लिये प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे गये हैं। इसके साथ ही 500 नवीन औषधालय खोले जाने का ड्राफ्ट मंत्रि-परिषद में शीघ्र रखा जायेगा।

पदों के सृजन का प्रस्ताव भी

प्रदेश के 9 आयुष महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों के सृजन का प्रस्ताव भी स्वीकृति के लिये भेजा गया है। बैठक में बताया गया कि बालाघाट में आयुर्वेद महाविद्यालय शुरू किये जाने के प्रस्ताव पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। शासन से इस पर जल्द मंजूरी ली जायेगी। प्रदेश में 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों और टीकमगढ़ के आयुर्वेद औषधालय में भी पदों पर स्वीकृति शीघ्र ली जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *