“भू माफिया कौन –पार्ट 1“
भोपाल -भाजपा संगठन से लेकर प्रधान मंत्री / मुख्यमंत्री ने कई बार कहा है की हमारी प्राथमिकता “शुचिता और ज़ीरो टॉलरेंस” पर कार्य करने की मंशा रखते है , इसके बाद भी प्रदेश में सहकारिता विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है l प्रदेश सहकारिता मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया को कुशल रणनीतिकार माना जाता है , उन्ही के विभाग में सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं द्वारा भारी अनियमितताएं सामने आने पर मंत्री अरविन्द भदौरिया मौन क्यों है ?
विगत कई वर्षों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कई भाषणों और सार्वजानिक स्थानों पर कहा गया है की गृह निर्माण संस्थाओं द्वारा की गयी अनियमितता को स्वीकारा नहीं जायेगा , दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाऊंगा प्रदेश के भूखंड धारकों को उनके भूखंड दिलवा कर ही चैन की साँस लूंगा ,इसके उपरांत भी सहकारिता विभाग के मंत्री से लेकर आला अधिकारीयों ने मौन व्रत रख रखा है ,इनका केवल एक ही ध्येय है की खाओ और खाने दो गरीब जाये भाड़ में , इस पंक्तियों की पुष्टि करते हुए हाल ही में भोपाल की नामी गृह निर्माण सहकारी संस्था के घोटाले का खुलासा हमारी टीम ने कियाहै ,पिछले कई वर्षों से आदर्श गृह निर्माण सहकारी संस्था के कार्यों और उनकी
अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए अध्यन करने के पश्चात् सहकारिता विभाग में सुचना के अधिकार में अनेकानेक दस्तावेजी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् ये घोटाला सहकारिता विभाग का सबसे बड़ा है ,जिसमे मंत्रालय से लेकर विभाग के कई आला अधिकारी भी जाँच के दायरे में है किन्तु मंत्री के चहेते पूर्व से विवादों में चर्चित सेवानिवृत संयुक्त आयुक्त अरविन्द सिंह सेंगर से लेकर कई और अन्य अधिकारी भी है जिनके नाम समय समय पर मय दस्तावेज के प्रसारित /प्रकाशित किये जायेंगे फ़िलहाल अधिकारीयों ने अपनी जान छुड़ाने के लिए और संस्था के गरीब सदस्यों को सांत्वना देने के लिए सेवानिवृत्त संयुक्त आयुक्त अरविन्द सिंह सेंगर एवं अन्य 45 लोगों पर भोपाल के एफ आई आर भोपाल के निशातपुरा थाने में दर्ज करवा दी गयी है, इसी विषय पर हमारे चैनल की टीम ने जो दस्तावेज प्राप्त किये है ,हमारी विधिक टीम और विशेषज्ञों के अनुसार शीघ्र ही आपके समक्ष इस सम्पूर्ण घोटाले को क्रमबद्ध तरीके से आप सभी जनमानस (सुधिजन) के समक्ष रखेंगे l