उज्जैन में एक ऐसा शिव मंदिर है, जहां शिवलिंग के एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 9 मुख हैं। इनको श्री कर्कोटकेश्वर महादेव भी कहा जाता है। इनके दर्शन मात्र से कालसर्प योग और पितृदोष से मुक्ति मिल जाती है।
मंदिर के पुजारी कहते हैं कि वैसे तो हमेशा मंदिर में श्रद्धालु भगवान के पूजन-अर्चन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं। हरसिद्धि शक्तिपीठ के परिसर में भगवान श्री कर्कोटकेश्वर महादेव का दिव्य मंदिर है। 84 महादेव में कर्कोटकेश्वर महादेव का स्थान 10 वें नंबर पर आता है. मंदिर में भगवान की काले पाषाण की प्राचीन प्रतिमा है। शिवलिंग के चारों और भगवान के कुल 8 मुख और ऊपर की ओर 1 मुख हैं। मंदिर में शिव परिवार के साथ ही दुर्गा देवी की दक्षिणमुखी काले पाषाण की प्रतिमा अत्यंत दिव्य व चमत्कारी है। यहां भगवान केदारेश्वर महादेव और सूर्य देव की प्रतिमा भी विराजमान हैं। पुजारी पंडित राजेश गोस्वामी ने बताया कि ऐसी भी मान्यता है कि कर्कोटकेश्वर महादेव के दर्शन व पूजन करने से पूरी उज्जैन नगरी की यात्रा करने का फल प्राप्त होता है और सर्व मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस मंदिर में भगवान को दूध और जल अर्पण करने मात्र से ही पितरों को शांति और मोक्ष मिलती है।विशेष रुप से पंचमी, चतुर्दशी, प्रदोष और रविवार को भगवान का पूजन करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।