भोपाल। मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर ताजा अपडेट सामने आया है। 13 अगस्त से योजना की शुरूआत होगी। एक माह प्रशिक्षण के बाद अर्थात एक सितंबर से युवाओं को मानदेय राशि (स्टाइपेंड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा।
यह सभी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से आनलाइन की जाएगी। खास बात ये है कि विद्युत मंडल में 1000 युवाओं को योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके तहत स्टाइपंड के रूप में प्रदेश सरकार की तरफ से 75% और विद्युत मंडल की ओर से 25% राशि का भुगतान किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये राज्य सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। प्रदेश में 15 अगस्त तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरा करने के ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रदेश के युवाओं को स्व-रोजगार के साथ-साथ सम्मानजनक रोजगार देने में मददगार साबित होगी। इस योजना में युवाओं को कम्पनियों में ट्रेनिंग के साथ प्रतिमाह 8 हजार रूपये स्टाइपेंड दिया जायेगा।मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना 13 अगस्त से शुरू की जा रही है। योजना के हितग्राहियों को सीखने के दौरान प्रतिमाह 8 से 10 हजार रुपये स्पाईपेंड भी मिलेगा। युवाओं के लिए सरकारी पदों पर एक लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है और इसके बाद 50 हजार और पदों पर भर्ती होगी।