भोपाल । मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के नुसार, वर्तमान में लो प्रेशर एरिया रीवा और सतना के आसपास है और दक्षिण-पूर्वी उत्तरप्रदेश के हिस्से में एक ट्रफ लाइन भी एक्टिव है। वही गुजरात के ऊपर भी चक्रवाती घेरा बना है, जिसके प्रभाव से मानसून की एक्टिविटी जारी है।
रीवा संभाग में अगले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत बाकी जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार के साथ ही आगामी दो-तीन दिनों तक रीवा, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। शेष संभागों के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। रीवा,सतना समेत कई जगह बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो वहीं, सीधी, उमरिया, दमोह समेत कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज रविवार को रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और पन्ना जिले में मध्यम से हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।