नूंह। हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी तनाव बना हुआ है। ऐहतियातन यहां कर्फ्यू जारी रहेगा। सोमवार को दंगे भड़कने के बाद नूंह में अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं। नूंह, गुरुग्राम, पलवल जिले में तनाव बना हुआ है।
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा का असर पलवल जिले में तीसरे दिन भी देखा गया। शहर में सुबह से ही काफी तनाव का माहौल है। पुलिस की टुकड़ियां लगातार गश्त कर रही हैं। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने मंगलवार देर रात पलवल शहर स्थित एक मस्जिद पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की और फिर पेट्रोल बम फेंक कर उसे काफी नुकसान पहुंचाया। इस घटना से पूरे इलाके में डर और तनाव की स्थिति है। हालांकि, स्थानीय लोग इसमें दूसरे धर्म के लोगों के शामिल होने की बात से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि धार्मिक स्थल से जुड़े समुदाय के लोगों ने ही खुद अपने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की है। उन्होंने जिले का माहौल बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए इस तरह की हरकत की है। पुलिस अभी तक नौ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।