उज्जैन । शहर में आई फ्लू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। सरकारी अस्पताल में सबसे ज्यादा भीड़ आंख जांच ओपीडी के सामने लग रही है। एक सप्ताह में आई फ्लू से पीड़ित 373 लोग इलाज करवाने चरक अस्पताल आए हैं। यह मरीजों का बस वही आंकड़ा है, जो परेशानी बढ़ने पर अस्पताल पहुंचे, इसके अलावा अधिकतर मरीज घरेलू इलाज से ही काम चला रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह में आई फ्लू के केस कई गुना बढ़ गए हैं। शुरुआत में मरीजों की संख्या काफी कम थी लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ती जा रही है। चरक में 24 जुलाई को आई फ्लू के 15 मरीज आए थे वहीं 31 जुलाई को आए मरीजों की संख्या 88 हो गई। मंगलवार को बारिश होने के कारण मरीजों की संख्या कम होकर 33 रह गई। पिछले 7 दिनों में यह संख्या बढ़ रही है। परिवार के एक सदस्य से अन्य को आई फ्लू हो रहा है। वैसे तो हर साल बारिश में आई फ्लू का खतरा रहता है पर इस साल बहुत तेजी से केस सामने आ रहे हैं। स्कूल से लेकर ऑफिस, बाजार हर जगह काला चश्मा लगाए लोग नजर आ रहे हैं। हालांकि डॉक्टर कई बार बता चुके हैं कि आई फ्लू छूने से फैलता है। सावधानी न रखने के कारण आई फ्लू के साथ अब बुखार और आंखों में सूजन जैसी समस्या भी हो रही है।