वैशाली। बिहार में अपराध का बढ़ता ग्राफ चिंताजनक तस्वीरें सामने ला रहा है। हत्या, लूट, डकैती की ऐसी-ऐसी वारदातें सामने आ रही है, जिससे पुलिस-प्रशासन के इकबाल पर सवालिया निशान लग रहा है। ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है।
जहां मंगलवार को दिनदहाड़े प्राइवेट बैंक से 1.16 करोड़ रुपए की लूट हुई। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात बदमाश एक्सिस बैंक से 1.16 करोड़ रुपए लूटकर आसानी से फरार हो गए। पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। दिनदहाड़े हुए एक करोड़ की लूट के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिन्हा ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन पुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार को दो बाइक पर आए 4 हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर घुस गए। फिर बैंक के अंदर मौजूद लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर कैश लूट की इस घटना को अंजाम दिया। इस वारदात में शामिल एक बदमाश हाफ पैंट में था। मात्र 10 मिनट में बदमाशों ने 1.16 करोड़ रुपए लूट लिए। और फिर बाइक पर सवार हो कर भाग निकले। लूट की जानकारी पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिन्हा ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्गों पर वाहन की तलाशी ली जा रही है। इस मामले में पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।