उज्जैन। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव अभियान सहित अन्य समितियों का गठन करेगी। इसमें हर जिले और अंचल के नेताओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
चुनाव के लिए समितियों में क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखने के साथ वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया जाएगा। सहयोगी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष इन समितियों के सदस्य हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि चुनाव से संबंधित समितियों में सभी जिलों और अंचलों का प्रतिनिधित्व रहेगा। इनमें उन नेताओं को अधिक स्थान मिलेगा, जो पूरा समय संगठन को दे सकें। प्रयास यही रहेगा कि जिन्हें चुनाव लड़ाया जाना है, उन्हें अन्य दायित्वों से मुक्त रखा जाए। प्रदेश में कांग्रेस की अभी राजनीतिक मामलों की समिति है। इसमें सभी वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। चुनाव अभियान के लिए अलग समिति का गठन किया जाना है। इसके साथ ही प्रत्याशी चयन के लिए भी समिति बनाई जाएगी। अभियान समिति ही निर्धारित करेगी कि कब, कहां और किस नेता के कार्यक्रम कराने हैं।