• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

भाजपा की चुनावी तैयारी, संयोजकों का ऐलान

उज्जैन। भाजपा ने प्रदेश की चुनाव प्रबंध कमेटी और घोषणा-पत्र समिति के साथ जिलों के चुनाव संयोजकों का भी ऐलान कर दिया। प्रदेश भर में 57 जिला संयोजक बनाए गए हैं। यह सभी प्रदेश की चुनावी टीम से जुड़े रहेंगे। इनसे चुनावी फीडबैक भी लिया जाएगा। उज्जैन शहर का यूडीए के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता किशोर खंडेलवाल को दिया गया है जबकि,उज्जैन ग्रामीण पूर्व विधायक लालसिंह राणावत संभालेंगे।

उज्जैन संभाग: उज्जैन नगर में किशोर खंडेलवाल, ग्रामीण में लालसिंह राणावत, शाजापुर में विजेंद्र सिंह सिसौदिया, आगर दिलीप सकलेचा, देवास में बहादुर मुकाती, रतलाम बजरंग पुरोहित, मंदसौर में कैलाश चावला को जिम्मा दिया गया है।

इंदौर संभाग: इंदौर नगर में बाबू सिंह रघुवंशी, ग्रामीण में ओम पटसावदिया, खंडवा में हरीश कोटवाले, बुरहानपुर विजय गुप्ता, खरगोन में रंजीत डंडीर, बड़वानी में अंतर सिंह आर्य, अलीराजपुर में किशोर शाह, झाबुआ में दौलत भावसार और धार में डॉ. राज बरफा को काम सौंपा है।

भोपाल संभाग: भोपाल नगर का संयोजक कृष्ण मोहन सोनी, भोपाल जिला ग्रामीण का गोविंद गुर्जर, रायसेन में नरेंद्र सिंह कुशवाह, विदिशा में सूर्यप्रकाश मीणा, सीहोर में सीताराम यादव और राजगढ़ का संयोजक रघुनंदन शर्मा को बनाया है।

जबलपुर संभाग: जबलपुर नगर संयोजक राजकुमार मेहता, ग्रामीण में सुखराम पटेल, कटनी में चमनलाल आनंद, डिंडोरी डॉ. सुनील जैन, मंडला में रतन सिंह, बालाघाट में रमेश रंगलानी, सिवनी वेदसिंह, नरसिंहपुर में भूपेंद्र सिंह और छिंदवाड़ा जिला संयोजक कन्हई राम रघुवंशी हैं।

चंबल संभाग: मुरैना का जिला संयोजक वल्लभ डंडोतिया, भिंड में केशव सिंह भदौरिया, दतिया का डॉ. रामजी खरे को बनाया गया है।

ग्वालियर संभाग: ग्वालियर नगर संयोजक वेद प्रकाश शर्मा, ग्वालियर ग्रामीण ब्रजमोहन गुर्जर, श्योपुर का कैलाश गुप्ता, शिवपुरी में हरिहर शर्मा, गुना में सूर्यप्रकाश तिवारी और अशोकनगर का जिला संयोजक नीरज मानोरिया को बनाया है।

सागर संभाग: सागर जिला प्रभारी जाहर सिंह, टीकमगढ़ में अशोक गोयल, निवाड़ी नंदकिशोर नापित, छतरपुर उमेश शुक्ला, दमोह बिहारी लाल गौतम और पन्ना में जय प्रकाश चतुर्वेदी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *