मेरठ। यूपी के मेरठ में एक ऐसा भी शिव मंदिर है जिसके बारे में यह कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भूतों ने रातों-रात किया था। श्रावण माह के अवसर पर इस मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
इस शिव मंदिर का नाम लाल मंदिर है, जिसे लोग भूतों वाला मंदिर के नाम से भी जानते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण भूतों ने एक रात में किया था। जिसके लिए लाल ईंटों का इस्तेमाल किया गया था। इसके बारे में विस्तार से जानने पर पता चलेगा कि मंदिर निर्माण कार्य के लिए सीमेंट या लोहे का प्रयोग नहीं किया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाल मंदिर को हजारों साल पहले भूतों ने बनाया था लेकिन सुबह होने तक लेकिन शिखर का निर्माण पूरा नहीं हुआ था और भूत गायब हो गए थे। इसके बाद, राजा नैन सिंह ने शिखर का निर्माण कराया। तब से लेकर आज तक में कई सारी आपदाएं भी आई लेकिन मंदिर को कुछ भी नहीं हुआ। इस कारण यह मंदिर अपने आप में अनोखा रहस्य लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।