पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज से पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित रामलीला उत्सव ग्राउंड में हनुमान कथा की शुरूआत करने जा रहे हैं. इस कथा का आयोजन 6 से 8 जुलाई तक होने वाला है.
बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज से पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित रामलीला उत्सव ग्राउंड में हनुमान कथा की शुरूआत करने जा रहे हैं. इस कथा का आयोजन 6 से 8 जुलाई तक होने वाला है. इस कार्यक्रम को लेकर यहां जबरदस्त तैयारियां चल रही है. जो कि अब अपने चरम सीमा पर है. धीरे-धीरे लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. कथा में होने वाली भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
- कई राज्यों से लोग हो रहे इकट्ठा
कहा जा रहा है कि बाबा बागेश्वर के कथा को सुनने के लिए लोग अलग-अलग राज्यों से भी आ रहे हैं. जिनमें यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से लोगों के आने की सूचना मिली है. ये लोग बुधवार से ही बाबा के दर्शन के लिए इकट्ठे हो रहे हैं. उम्मीद है कि लाखों की संख्या में लोग बाबा धीरेंद्र शास्त्री के हनुमान कथा को सुनने आ सकते हैं.
- 70,000 लोगों को बैठने की व्यवस्था
हालांकि कथा के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है. जिसमें तकरीबन 70,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. कथा सुनने आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है. जिसमें लोगों को हलवा, पूरी और छोले वाली सब्जी का वितरण किया जाएगा. दिल्ली निवासियों के लिए अलग-अलग मेट्रो स्टेशन से शटल चलाई जाएगी.
- पुलिस ने जारी की अडवाइजरी
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष एडवाइजरी भी जारी की है. वहीं ट्रैफिक पुलिस के DCP विक्रम सिंह का कहना है कि कार्यक्रम स्थल के पास हर वक्त 13 इंस्पेक्टर 3 एसीपी स्तर के अधिकारी एवं 6,00 से ज्यादा कर्मचारी तैनात रहेंगे. जबकि गाड़ियों की पार्किंग के लिए करीब 1,000 से भी ज्यादा गाड़ियों के लगाने की व्यवस्था की गई है. लोग जाम में नहीं फंसे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी को फॉलो करने की बात कही है.
- 11,000 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
कार्यक्रम की शुरूआत से पहले बुधवार की शाम को कलश यात्रा भी निकाली गई. जिसमें 11,000 महिलाओं ने भाग लिया. इस कलश यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकाली गई. लोग बाबा धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं.