• Fri. Oct 18th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

Maharashtra के डिप्टी CM बने Ajit Pawar, 9 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ.

ByShri Mahakal Lok TV

Jul 2, 2023

अजीत पवार ने अपने 29 समर्थक विधायकों संग राजभवन पहुंचकर एनडीए का हिस्सा हो गए हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम पद का शपथ ले लिया.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी पार्टी एनसीपी में बड़ी टूट हुई है. पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से नाराज होकर भतीजे अजीत पवार ने बगावत कर लिया है. अजीत पवार ने अपने 29 समर्थक विधायकों संग राजभवन पहुंचकर एनडीए का हिस्सा हो गए हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम पद का शपथ ले लिया. साथ ही अपने समर्थक 9 विधायकों को भी अजीत पवार ने मंत्री पद की शपथ दिलवाई.

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ 

अब तक की जानकारी के अनुसार, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल,  धनंजय मुंडे, महिला विधायक अदिति तटकरे, धर्मराव बाबा आत्रम, संजय बाबू राव, अनिल भाईदास पाटील, हसन मुश्रीफ ने मंत्री पद की शपथ ली

शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा निशाना 

शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को देश में वैचारिक गठबंधन की बात करने वाली आखिरी पार्टी होनी चाहिए. वे सिर्फ राजनीतिक अवसरवादी हैं जो किसी भी कीमत पर सत्ता चाहते हैं. महाराष्ट्र में जो विधायक भ्रष्ट थे और जेल गए थे, वे अब मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी सरकार-  एकनाथ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद का एक बयान सामने आया है.उन्होंने कहा कि सरकार को अब ट्रिपल इंजन मिल गया है. अब सरकार बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी. मोदी जी के नेतत्व में सरकार चल रही है. अजित पवार के अनुभव का फायदा होगा.


Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *