• Wed. Dec 4th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित हुआ.

ByShri Mahakal Lok TV

Jul 2, 2023

रिपोर्ट सतीश मुंदड़ा

बदनावर : तहसील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम का मध्य प्रदेश के शहडोल शहर में शुभारंभ किया गया उसी के अंतर्गत आज तहसील में जगह जगह सरकारी अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी के अंतर्गत आज ग्राम काछी बड़ौदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष ग्राम दोनों के सम्मिलित रूप से सिकल सेल की जांच, एनसीडी स्क्रीनिंग, सिकल सेल कार्ड, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य परितोष सिंह राठौर, दबंग पत्रकार सतीश मूंदड़ा, सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद चौहान के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी के फोटो पर माल्यार्पण किया शिविर में डॉक्टर सी एस पाटीदार, डी एस लोकन, विजय दशोरे, शकुन्तला धाकड़,सेवकली मेडम, राधेश्याम मूवेल, राहुल डाबर, रोजगार सहायक अर्जुन गेहलोत, एवं आशा कार्यकर्ता ने सेवाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *