मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बाटे मेकअप बॉक्स के बॉक्स में बाटे कंडोम ओर गर्भनिरोधक टेबलेट
झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का अयोजन किया गया जिसमें 296 जोडे सामूहिक रूप से परिणय सूत्र में बंधे मगर प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान की इस योजना पर अधिकारियों ने पलीता लगा दिया ओर मेकअप बॉक्स के अंदर गर्भनिरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट वितरित कर डाले ऐसा पहली बार हुआ कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में नवविवाहिता को इस तरह की सामग्री वितरित की गई है
आखिर थांदला में दुल्हन को सजने संवरने के बॉक्स में कोंडम के पैकेट ओर गोलियां किस के कहने पर दी गई .. इस मामले जब जिम्मेदार अधिकारी से चर्चा की गई तो वह सफाई देते नजर आए और यह कारनामा स्वास्थ्य विभाग का है कह डाला जबकि इस को लेकर कोई आदेश नही है उन्होंने साफ कह डाला।
बाईट–भूरसिंह रावत प्रभारी सीओ जनपद पंचायत थांदला