• Tue. Dec 3rd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

डॉक्टर कुम्हारे की पुस्तक “दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के प्रयास”

ByShri Mahakal Lok TV

May 31, 2023

डॉक्टर बाबूलाल कुम्हारे ने उनकी 2023 में प्रकाशित पुस्तक “दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के प्रयास झाबुआ जिले के विशेष संदर्भ में” शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर जिला शिवपुरी के प्राचार्य डॉ एसएस गौतम को सहर्ष भेंट की। डॉ गौतम ने कहा कि डॉक्टर कुम्हारे स्वयं दिव्यांग होते हुए बहुत ही प्रासंगिक लेखन कर रहे हैं उनकी पुस्तक दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के प्रयास झाबुआ जिले के विशेष संदर्भ में अत्यंत उपयोगी पुस्तक है जिसे उन्होंने महाविद्यालय के पुस्तकालय में छात्रों के ज्ञानार्जन हेतु उपलब्ध कराई है। मैं उन्हें शुभकामनाएं प्रदान करता हूं।छात्र इस पुस्तक का पुस्तकालय में जाकर के अध्ययन कर सकेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ केशव सिंह जाटव, डॉक्टर अक्षय कुमार जैन, डॉ केके यादव, डॉक्टर करण सिंह जाटव, डॉ अंजू सिहारे डॉ अरविंद सिंह यादव डॉक्टर भावना भटनागर श्रीमती दीक्षा ताम्रकार प्रोफेसर नरसिंह भिड़े डॉक्टर शैलेंद्र पाठक प्रोफ़ेसर डॉ बबीता बाथम प्रो जगदीश आर्य प्रो सतीश माहोर डॉ गिरीश नीखरा श्री राजेंद्र हिमोरिया श्री शिवतीर्थ चतुर्वेदी डॉ कविता पाराशर डॉ सुनीता पटेल, श्री प्रदीप राजपूत श्री दर्शन लाल जाटव कुमारी वर्षा निगम श्री शोभाराम गौतम श्री प्रकाश भट्ट श्री दिनेश अहिरवार कुमारी अनुभा कोठारी के साथ-साथ महाविद्यालयों के समस्त कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *