रायसेन – स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन स्थित जिला चिकित्सालय में 200 बिस्तरीय से 350 बिस्तरीय जिला अस्पताल भवन उन्नयन के अतिरिक्त लगभग 408 लाख रु लागत के निर्माण सिविल एवं विद्युतीय कार्य का शिलान्यास किया गया और 133.98 लाख रुपए लागत के इंट्रीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य, बेहतर उपचार उनकी पहली प्राथमिकता है। रायसेन जिले के कोने–कोने में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओ का विस्तार किया गया है। गांव गांव में स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। जहां विभिन्न प्रकार की जांचे और दवाइयां निशुल्क उपलब्ध हैं। टेलीमेडिसिन सुविधा के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्रों को जिला चिकित्सालयों से जोड़ा गया है। गांव में बैठकर ही मरीज टेलीमेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सक से स्वास्थ्य परामर्श और उपचार ले सकते हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
रिपोर्ट :- उपेंद्र गौतम रायसेन।