सेमरिया – रीवा सिरमौर विकासखंड के सेमरिया तहसील के सर्किल शाहपुर अंतर्गत ग्राम बीरखाम में रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे चौरा गांव में आगजनी के चलते लाखों की तैयार गेहू की फसल स्वाहा हो गई। एकाएक आग की लपटे देख कर अन्नदाताओं के आंखों के सामने ही उनकी मेहनत पर पानी फिर गया जल गई। बीरखाम के किसान दौड़-दौड़े खेतों
दस किसानों की फसल नष्ट जानकारी दी गई कि आगजनी में बीरस्वाम के दस किसानों की फसल नष्ट हो गई है। बताया गया कि कृषक सुमन प्रसाद गौतम, कमलेश प्रसाद शुक्ला, मायादेवी, अंजनी, बाल करण, राजेश पयासी धीरू, शिवकुमार आशा देवी की फसल आगजनी की भेट चढ़ गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचे दिवाकर द्विवेदी एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए शीघ्र सर्वे कराकर किसानों की मदद की मांग की है।
लोग बेबस दिखाई दिए। ट्यूबवेल कुएं व लाठी, डंडा से पीट कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया साथ ही मामले की सूचना फायर बिग्रेड की दी गई। सूचना मिलने पर सेमरिया और रीवा नगर निगम की फायर बिग्रेड वाहन जब तब तक पहुंची कई एकड़ में तैयार गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई थी। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जानकारी
की तरफ पहुंचे तो आग पूरी तरह से विकराल रूप ले चुकी थी। एक किलोमीटर दूर से ही आग को तेज लपटें दिखाई दे रही थी। जानकारी लगने पर आसपास के ग्रामीण भी भारी संख्या में पहुंचे इसके बावजूद आग की तेज लपटों के आगे सभी सामने नहीं आई है।
उमेश पाठक – रीवा